शाहबाद जंगल के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को दिया ज्ञापन

whatsapp image 2025 04 11 at 15.31.10

 बारां। शाहबाद तहसील के ग्राम शाहपुरा में ग्रीनको एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा लगाए जाने वाले 1800 मेगावाट के पम्पड स्टोरेज प्रोजेक्ट को अन्य स्थानांतरित करने और उसके लगाने के लिए जंगल को काटे जाने से रोकने के लिए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे सिंधिया को समिति की ओर से ज्ञापन सौंप कर लाखों पेड़ों की कटाई निरस्त करवाए जाने की मांग की गई है।
समिति के प्रवक्ता ने बताया कि विगत दिनों पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे सिंधिया के बारां जिला आगमन पर किशनगंज पहुंच कर समिति के संरक्षक प्रशांत पाटनी के नेतृत्व में सदस्यों द्वारा एक ज्ञापन दिया गया है जिसमें शाहबाद में ग्रीनको एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा लगाए जाने वाले पावर प्लांट हेतु लाखों पेड़ों की कटाई रोकने की मांग की गई है। शाहबाद के जंगल की संरक्षा और सुरक्षा की मांग करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता प्रशान्त पाटनी कुन्जेड और अन्य सदस्यों ने इस प्लांट को शाहबाद में ही शाहपुरा की जगह अन्य ऐसे स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है जहां पेड़ों को काटे जाने की आवश्यकता नहीं हो।
किशनगंज में पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि वे स्वयं उनके कार्य क्षैत्र के पर्यावरण को प्रभावित होने से बचाने के लिए चिंतित हैं और इस विषय पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments