
बारां। श्री राधा गोविंद स्मृति सेवा संस्थान बारां की ओर से परिंडा अभियान शुरू किया गया है। संस्थान के अभिषेक सोनी, पीयूष गुप्ता ने बताया कि स्व: गोविंद लाल जी सोनी की चतुर्थ पुण्य स्मृति में शिव हनुमान मंदिर परिसर कृष्णा नगर कोटा रोड में परिंडा अभियान और वृक्षारोपण किया गया। संस्थान के हितांश सोनी, माधव सोनी ने बताया कि इस अभियान का शुभारंभ बारां अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा द्वारा किया गया। विधायक बैरवा ने बताया कि मासूम पक्षी मनुष्य पर ही निर्भर है अतः ग्रीष्मकlल में अधिक से अधिक संख्या में परिंडे लगें । उन्होंने संस्था द्वारा चलाये जा रहे अभियान की भी सरहाना की। संस्थान के अध्यक्ष मुकेश सोनी ने बताया कि यह अभियान ग्रीष्म काल में निरंतर चलता रहेगा और इस बार हर घर परिंडा अभियान की थीम पर कार्य करेगा । आज बाऊजी की पुण्य स्मृति पर परिंडा अभियान के साथ-साथ मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कर एक वाटिका का भी निर्माण किया गया । जिसमें 30 पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर संस्थान के राजेंद्र, गायत्री सोनी,गिरधार , रेखा सोनी,सुरेंद्र सोनी, नीलम सोनी, मुकेश,सोनल सोनी,कपिल सोनी, ताराशंकर पंचोली , तरूण मित्तल,मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह हाडा, कोषाध्यक्ष दीनदयाल नागर, नाथूलाल सुमन ,कृष्ण बिहारी राठौर, राकेश गुप्ता ,रविराज सिंह हाडा, भरत यादव, बृजेश सेवा संस्थान के हरिमोहन गोयल,योगेश कटारिया, कृश पंकज,शिवांशु नागर पर्व जैन आदि ने परिंडा अभियान और वृक्षारोपण में सहयोग किया।