
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सही और सम्पूर्ण जानकारी सभी जन को मिले, इसके लिये योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिसके लिये दो अक्टूबर को जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगरीय वार्ड में चिरंजीवी ग्राम, वार्ड सभाओं का आयोजन आयोजन किया जायेगा। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि प्रदेश में यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज की संकल्पना को साकार करने के क्रम में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की गई है। योजनान्तर्गत आमजन को 10 लाख रूपये प्रति परिवार प्रति वर्ष के स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है।
प्रत्येक परिवार को पंजीयन के लिए प्रेरित किया जायेगा
उन्होंने बताया कि चिरंजीवी ग्राम, वार्ड सभा में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का पूरा परिचय एवं पात्रता के बारे में जानकारी दी जायेगी। योजना में पंजीयन से वंचित ग्राम, वार्ड के प्रत्येक परिवार को पंजीयन के लिए प्रेरित किया जायेगा। योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेज के बारे में जानकारी दी जायेगी। योजना में देय लाभ एवं उपलब्ध पैकेजेज की जानकारी दी जायेगी। योजना में पैनलबद्ध जिले के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों की जानकारी एवं बजट घोषणा की अनुपालना में योजना में किये गये नवीन प्रावधान की जानकारी दी जायेगी।
योजना की जानकारी दी जायेगी
उन्होंने बताया कि चिरंजीवी ग्राम, वार्ड सभा में मेडिकल ऑफिसर, ग्राम सेवक, पंचायतीराज विभाग के कनिष्ठ लिपिक, आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, राजीव गांधी युवा स्वयंसेवक एवं अन्य फील्ड स्टाफ के द्वारा ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों और उपस्थित आमजन को योजना की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि आयोजन के संबंध में अधिकारी, कार्मिक विभिन्न स्तर पर चिरंजीवी ग्राम, वार्ड सभा आयोजन के प्रभारी अधिकारी होंगे।
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए व्यवस्था की जाये
चिरंजीवी ग्राम सभा के स्थल पर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। प्रत्येक ग्राम पंचायत को शत्-प्रतिशत चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन के लिये ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों में विशेष अभियान चलाकर प्रेरित किया जाये। चिरंजीवी योजना में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराने वाली ग्राम पंचायतो एवं प्रभावी प्रचार-प्रसार में सहयोग देने वाली स्थानीय संस्थानों और व्यक्तियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला स्तर पर योजना के आमुखीकरण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज विभाग एवं शिक्षा विभाग के सभी जिला और ब्लॉक अधिकारियों के साथ चिरंजीवी कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। दूसरे फेज में 25 सितम्बर तक ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सभी चिकित्सा अधिकारियों, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, जीएनएम, एएनएम, हैल्थ सुपरवाइजर आशा सहयोगिनी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित की जायेगी।
सभी अस्पतालों में चिरंजीवी हेल्प-डेस्क की स्थापना
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि चिरंजीवी योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये आईईसी गतिविधियां आयोजित की जाये। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित सभी अस्पतालों में चिरंजीवी हेल्प-डेस्क की स्थापना ऐसी जगह की जाए जहां आमजन को आसानी से पता लग जाए। हेल्प-डेस्क पर सहायता केन्द्र, 181 कॉल सेंटर और अस्पताल आते समय जनआधार साथ लेकर आने की आईईसी सामग्री प्रदर्शित की जाए।
लोकगीत-नुक्कड नाटक का आयोजन
जिला स्तर पर स्थानीय गैर सरकार संस्थानों और भामाशाह द्वारा चिरंजीवी योजना पर आधारित लोकगीत-नुक्कड नाटक, कला-जत्थों का आयोजन, योजना के वीडियो, जानकारी के पोस्टर को सुजस तथा अन्य स्थानीय व्हाट्सअप समूह में प्रसारित कराया जाये। प्रत्येक जिले में 3 से 7 अक्टूबर के मध्य सभी विद्यालयों में ड्राइंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाये जिसके लिये सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी रहेंगे। प्रतियोगिता में प्राप्त प्रविष्टियों में से 3 उत्कृष्ट प्रविष्टियों को जिला स्तर एवं राज्य पर सम्मानित किया जायेगा।