
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। विद्युत विभाग के जयपुर स्थित निरीक्षणालय कार्यालय अधीक्षक को कोटा से गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि कोटा के एक ठेकेदार ने अपनी फर्म का जयपुर के विद्युत विभाग के निरीक्षणालय में पंजीकरण करवा रखा था जिसका पिछले साल नवीनीकरण होना था। इसके लिए उसने आवेदन किया था जिसकी फीस 4500 रुपए है, लेकिन उसके नवीनीकरण के लिए विद्युत विभाग के जयपुर कार्यालय का अधीक्षक तरुण गुर्जर ने उससे 48 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।
फरियादी ने उसे 10 हजार रुपये भी दे दिए लेकिन इसके बाद भी वह 35 हजार रुपये और मांग रहा था जिसकी उसने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक कोटा कार्यालय को शिकायत की। ब्यूरो ने इस शिकायत के सत्यापन के बाद फरियादी को 20 हजार रुपये की राशि के साथ जयपुर में निरीक्षणालय के कार्यालय भेजा जहां आज 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने के बाद कार्यालय अधीक्षक तरुण गुर्जर को ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। ब्यूरो इस मामले से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रही है।