आईआईटीयन देने में राजस्थान फिर टॉप पर

- कोटा की बदौलत आईआईटी एडमिशन में दिल्ली जोन सिरमौर - आईआईटी बॉम्बे ने जारी की जेईई एडवांस्ड-2022 फाइनल रिपोर्ट

प्रतीकात्मक फोटो

-अमित आहूजा-

(एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट)

कोटा. जेईई-एडवांस्ड-2022 के आर्गेनाइजिंग इंस्टीट्यूट आईआईटी-बॉम्बे ने 1076 पेजों की परीक्षा एवं परिणाम के संबंध में डिटेल रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट में एक बार फिर राजस्थान आईआईटी में सबसे ज्यादा एडमिशन देने वाले राज्य के रूप में सामने आया है। उल्लेखनीय है कि जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के इतिहास में इस वर्ष की परीक्षा सबसे कठिन मानी जा रही है, यही कारण रहा कि कट ऑफ सबसे कम गई। एक्सपर्ट्स ने भी इस पेपर का डिफिकल्टी लेवल बहुत हाई बताते हुए इसे टफेस्ट बताया था। इसके बावजूद भी राजस्थान और कोटा ने अपनी श्रेष्ठता साबित की है।
रिपोर्ट के अनुसार देश के समस्त राज्यों को 7 आईआईटी जोन में विभाजित किया गया था। इन सभी जोन में कुल 16 हजार 635 विद्यार्थियों को आईआईटी में सीट आवंटित की गई। इनमें आईआईटी दिल्ली जोन से सर्वाधिक 3764 विद्यार्थी इस वर्ष आईआईटी में प्रवेश ले चुके हैं। आईआईटी दिल्ली जोन में राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है। इसके अलावा दिल्ली, जम्मू-कश्मीर व लद्दाख शामिल है। ऐसे में राजस्थान ही एकमात्र ऐसा राज्य है जिससे सबसे अधिक विद्यार्थी आईआईटी में चयनित हुए हैं। राजस्थान से चयनित विद्यार्थियों में कॅरियर कोटा से सबसे अधिक विद्यार्थियों ने आईआईटी में प्रवेश प्राप्त किया है।
आईआईटी बॉम्बे द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष कुल 2 लाख 62, 175 विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालीफाई किए गए थे। इनमें से 1लाख 55 हजार 538 विद्यार्थियों ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा दी, इनमें से 40712 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित किया गया, इन योग्य विद्यार्थियों में 38296 विद्यार्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। इन विद्यार्थियों ने 47 लाख 33 हजार 894 आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के लिए च्वाइस भरी गई।

———-
किस जोन से कितने आईआईटीयन

इस वर्ष कुल आईआईटी में चयनित 16635 विद्यार्थियों में सबसे अधिक विद्यार्थी आईआईटी दिल्ली जोन के 3764, दूसरे नम्बर पर आईआईटी मद्रास जोन के 3301, तीसरे पर आईआईटी बॉम्बे जोन के 2922, चौथे पर आईआईटी कानपुर जोन के 2055, पांचवे पर आईआईटी भुवनेश्वर जोन के 1830, छठे पर आईआईटी रूडकी जोन के 1713 तथा सबसे कम सातवें नम्बर पर आईआईटी गुवाहाटी जोन से 1050 विद्यार्थी आईआईटी में चयनित हुए।

———-
3310 छात्राएं बनेंगी आईआईटीयन

इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड क्वालीफाई कर कुल 3310 छात्राओं ने आईआईटी में प्रवेश लिया, जिसमें 34 छात्राएं प्र्रिप्रेटरी से आईआईटी पहुंची। कुल 3276 सुपर न्यूमेरेरी सीटों को मिलाकर फीमेल पूल से आईआईटी सीटें आवंटित की गई। इसके अतिरिक्त 13325 विद्यार्थी जेंडर न्यूट्रल पूल से आईआईटीयन बने। इनमें से 68 विद्यार्थी प्रिप्रेटरी से दाखिल हुए। प्रिप्रेटरी लिस्ट का अर्थ एससी-एसटी व दिव्यांग वर्ग में आईआईटी की मिनिमम कटऑफ के अतिरिक्त अलग से प्रिप्रेटरी कट ऑफ जारी कर शामिल किया जाता है ताकि इन वर्गों की सीटें खाली नहीं रहें।
———-
तीसरी बार मौका

जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार गत वर्षों के समान इस वर्ष 2022 में भी कोरोना के चलते विद्यार्थियों को जेईई-एडवांस्ड देने के लिए एक अतिरिक्त मौका दिया गया। ये ऐसे विद्यार्थी थे जिन्होंने परीक्षा देने के दो अवसर उपलब्ध होने के बावजूद भी केवल एक बार ही जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल हो सके थे। ऐसे विद्यार्थियों के लिए एक अतिरिक्त अवसर जेईई-एडवांस्ड में शामिल होने का दिया गया था। ऐसे कुल 11924 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिन्हें बिना जेईई-मेन की कटऑफ को क्वालीफाई किए हुए एडवांस्ड देने का अवसर मिला।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
श्रीराम पाण्डेय कोटा
श्रीराम पाण्डेय कोटा
2 years ago

कोचिंग नगर कोटा में लगभग २ लाख छात्र अपने भाग्य को तरासने के लिए प्रति वर्ष आते हैं, कोचिंग पश्चात आई आई टी एवं मेडिकल में चयन भी बड़े पैमाने पर होता है लेकिन इसके दुष्परिणाम यह हो रहे हैं कि असफल छात्रों में निराशा,मानसिक तनाव तथा अपराध बोध भी होता है. इसके साथ नगर में अपराधी गतिविधियों भी दिनों दिन बढ़ रही है. असमाजिक तत्वों का जमावड़ा कोचिंग एरिया में रहता है ,जिससे छात्रों में भर का माहौल‌रहता है और कोटा की शांति व्यवस्था भंग होती है. छात्रों तथा इनके साथ आने वाले अविभावकों के साथ,लूट, जेबकटी की घटनाएं आम हैं