
ए एच ज़ैदी
कोटा। देश विदेश में मशहूर कोटा डोरिया साड़ी कैसे बनती है यदि आप यह देखना चाहते हैं तो अभी मौका है। राव माधो सिंह म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से सिटी पैलेस कोटा में दो दिवसीय कोटा डोरिया एक्जीबीशन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन शनिवार से किया गया और कल रविवार को अंतिम दिन है। आप सुबह दस से शाम पांच बजे तक बुनकरों को कोटा डोरिया साडी का निर्माण करते देख सकते हैं।

Advertisement

















