चेन्नई में राम जानकी विवाह महोत्सव का आयोजन

whatsapp image 2024 12 09 at 09.11.25 (1)

-विष्णुदेव मंडल-

vishnu dev mandal
विष्णु देव मंडल

चेन्नई। त्यागी बाबा गौ सेवा संस्थान मिथिला धाम के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राम जानकी विवाह महोत्सव रविवार को हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
राम जानकी विवाह महोत्सव का आयोजन 6 दिसंबर शुक्रवार को आरंभ हुआ था, तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को यूपी एसोसिएशन की ओर से अन्नानगर से राम जी का बारात डीजे वैश्णव कॉलेज अरुंबकम् के लिए प्रस्थान किया। महज एक घंटा में बारात डीजी वैश्णव कॉलेज के मुख्य द्वार पर पहुंची जहां पर पहले से ही भारी संख्या में मिथिला धाम परिवार के नर नारियां बारात के स्वागत के लिए खड़े थे।
मिथिला की परंपरा के अनुसार महिलाओं ने श्री रामचंद्र जी का मुख्य द्वार पर स्वागत एवं परिछन किया। उसके बाद श्री राम बारात को कॉलेज परिसर में विराजमान देवी देवताओं के मंदिरों पर आशीर्वाद लेने के लिए लाया गया वहां भी मिथिला परिवार के नर नारियों ने नाचते गाते हुए रामचंद्र जी के स्वागत करते नजर आए।
विवाह मंडप पर दूल्हे के स्वागत के लिए तैनात मिथिला के सुप्रसिद्ध गायक गायिका माधव राय एवं रचना झा ने राम विवाह गीत प्रस्तुति से विवाह स्थल को धार्मिक बना दिया। मिथिला के प्रसिद्ध लोक कलाकारों ने विवाह गीत गाकर बारातियों का मुकम्मल स्वागत किया।
राम जानकी विवाह कार्यक्रम शाम को हुआ जिनमें सभी विधि विधान एवं परंपराओं को अनुसरण किया गया। सिया सुकुमारी मिथिला के दुलारी पाहुन हमर रघुवर धनुर्धारी…
ऐहन सुंदर मिथिला धाम दोसर पायल कोन ठाम, दूल्हा दुल्हन सियाराम जनकपुर में.. आदि मैथिली गीतों पर नाचते गाते नजर आए।

whatsapp image 2024 12 09 at 09.35.19
इस आयोजन का संयोजक राजेश मिश्रा एवं मिथिला धाम एवं मिथिला परिवार के सदस्यों ने आगंतुकों को सेवा सत्कार में व्यस्त नजर आए। इस आयोजन में पूर्व डीजीपी आईपीएस भोलानाथ बतौर मुख्य अतिथि पधारे। उन्होंने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा की हम अवध के हैं लेकिन मिथिला के परंपराओं को देखकर ऐसा महसूस होता है की आगंतुकों एवं बर और बारातियों का स्वागत मिथिला से बेहतर कहीं नहीं किया जा सकता।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments