
-देवेंद्र यादव-
राजस्थान के रामगंज मंडी क्षेत्र के खैराबाद कस्बे में मेडतवाल समाज ने भव्य चुनरी यात्रा निकालकर ऐतिहासिक और प्रसिद्ध फलोदी माता के मंदिर में जाकर चुनरी भेंट की और वर्षा होने की कामना की।
सुंदरी शोभायात्रा की अगवानी मेडतवाल समाज के महिला मंडल ने कि जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया।
फलोदी माता मंदिर खैराबाद के मेला संयोजक मोहन चौधरी ने बताया कि समाज ने चुनरी यात्रा निकालकर फलोदी माता से बरसात होने की कामना की। उन्होंने बताया कि बरसात नहीं होने से खरीफ की फसल खराब हो रही है इससे किसानों और आम जनता को भारी नुकसान होने की संभावना है।

15 अगस्त मंगलवार के दिन निकाली गई चुनरी यात्रा का कस्बे के नागरिकों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया और यात्रा में शामिल हुए। मेडतवाल समाज की महिला मंडल अध्यक्ष ने चुनरी यात्रा में शामिल हुए लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और फलोदी माता से सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

















