शहर में 21 स्थानों पर लगेंगे नियमित नए दृष्टिकोण वाले शिविर

whatsapp image 2024 05 16 at 18.11.59

-सात्विक बदलाव के संकल्प के साथ सन टू ह्युमन फाउण्डेशन के शिविर का समापन

कोटा. शहर में सन टू ह्युमन फाउंडेशन की ओर से कोटा में पहली बार संचालित निशुल्क नए दृष्टिकोण वाले छह दिवसीय शिविर का समापन गुरुवार को हो गया। रोड नं. 1 इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एलन उत्सव वाटिका में आयोजित इस शिविर में रोजाना 2 हजार से अधिक शहरवासी लाभान्वित हुए। अंतिम तीन दिन सुबह के साथ शाम को भी शिविर का आयोजन किया गया। इसमें भी बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए।
अंतिम दिन फाउण्डेशन के संस्थापक परम आलय ने कहा कि हमें शरीर, मन और चेतना से सात्विक होना है। इसके लिए प्रारंभिक रूप से भोजन पर कार्य किया जाना है। भोजन हमारे शरीर को ऊर्जा भी देता है और सकारात्मकता भी देता है। ये हम पर निर्भर करता है कि हम किस तरह का भोजन कर रहे हैं और कैसे कर रहे हैं। समय निर्धारित होना चाहिए और अनुशासन होना चाहिए। तभी शरीर को भोजन से ऊर्जा के साथ सकारात्म्कता मिल सकेगी। आहार से ब्रह्म तक के कार्य को सभी घर में भी अपनाएं। हमेशा खुश रहें और वर्तमान में जिएं। समय को समझें, हम धन कमाने में आगे बढ़ जाते हैं और जीवन पीछे छूटता चला जाता है।

whatsapp image 2024 05 16 at 18.12.00
कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक एवं सक्रिय रूप से जुड़े डॉ.गोविन्द माहेश्वरी ने कहा कि ये कोटा का सौभाग्य रहा कि यह शिविर कोटा में हुआ और इसमें शहरवासियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। अब परम आलय जी के निर्देश पर कोटा में 21 स्थानों पर यह शिविर नियमित रखने के लिए सक्रिय शिविरार्थियों को जिम्मेदारी दी गई है। हमारा प्रयास है कि सामाजिक सरोकार और इस सकारात्म्कता को जन-जन तक पहुंचाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करें। शहर में यह शिविर अब नियमित अंतराल में आयोजित करने के प्रयास भी किए जाते रहेंगे।

ये रहे उपस्थित
समापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति कैलाश चंद सोडाणी, एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ. गोविंद माहेश्वरी, राजेश महेश्वरी, नवीन माहेश्वरी, भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय मंत्री किशन पाठक, प्रांतीय अध्यक्ष रवि प्रकाश विजय, चिकित्सालय अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, रोटरी क्लब कोटा के अध्यक्ष प्रीतम गोस्वामी, सचिव दीपक मेहता, कोषाध्यक्ष उमेश गोयल, कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल सचिव पंकज जैन एसएसआई एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी एवं विभिन्न संस्थाओं से आनंद राठी, अरविंद गर्ग, डॉ प्रियंका सैनी, अमन जैन, रोहित विजय, कुलदीप सैनी, धर्मेंद्र दीक्षित, रामस्वरूप शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments