
-विष्णुदेव मंडल-

(चेन्नई निवासी स्वतंत्र पत्रकार)
चेन्नई। मिथिला परिवार के होली मिलन समारोह का आयोजन चेन्नई महानगर के वेपरी स्थित कपाड़िया भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह में बडी संख्या में मिथिला वासियों ने भागीदारी की। इस आयोजन के मुख्य अतिथि तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी आईपीएस भोलानाथ को मिथिला परिवार के पदाधिकारियों ने मिथिला के पारम्परिक परिधान पाग दोपटा और शाल ओढाकर पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि डॉक्टर संजीव झा को भी पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

होली मिलन समारोह को यादगार बनाने के लिए संगीतकार कुलदीप सागर एवं उनकी टीम ने होली गीतों से लोगों का मनमोहा। मिथिला में राम खेले होरी,…… और होली के खेले रघुबीरा अबध में…… एवं अन्य गीतों के दमदार आवाज और बेहतरीन कोरस से ओतप्रोत गायकों ने समा बांधा जो श्रोताओं को घंटों तक बांधे रखा।
यहाँ उल्लेखनीय है कि मैथिली परिवार चेन्नई का गठन पिछले साल किया गया जिसका उद्देश्य मैथिली भाषा को पहचान दिलाना और चेन्नई में निवास कर रहे मैथिल परिवार को एक दुसरे से जोड़ने का है। हर परिस्थिति में एक-दसरे को जोड़ना है। मालूम हो कि मैथिल परिवार के द्वारा आयोजित यह होली मिलन का दूसरा कार्यक्रम था।

















