ऑस्कर में नाटू नाटू’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ का कमाल

award

इस बार का ऑस्कर अवार्ड फंक्शन भारत के लिए शानदार रहा। जहां भारतीय फिल्म आरआरआर के चर्चित गीत नाटू नाटू ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। वहीं भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने अवॉर्ड जीता। 95वें अकैडेमी अवॉर्ड्स में डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। ये अवॉर्ड जीतकर म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावानी ने भारतीय फिल्म जगत को नया मुकाम दिया। भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने भी अवॉर्ड जीता। प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की इस फिल्म को खूब प्यार दिया गया। नाटू नाटू की लाइव परफॉरमेंस पर पूरा हॉलीवुड झूम उठा।

भारतीय सिनेमा के लिए आज वैश्विक मंच पर गौरव के सबसे बड़े क्षण रहे। द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु के लिए अकादमी पुरस्कार जीता और आरआरआर के गीत ‘नट्टू नट्टू’ ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए जीत हासिल की। द एलिफेंट व्हिस्परर्स और आरआरआर (राइज, रोर, रिवॉल्ट) दोनों ही भारतीय प्रोडक्शन हैं, जो भारत और भारतीय संस्कृति से जुड़ी कहानियों पर आधारित हैं। कार्तिकी गोंसाल्विस द्वारा निर्देशित द एलिफेंट व्हिस्परर्स बोम्मन और बेली के बारे में एक दिल को छू लेने वाला वृत्तचित्र है, जो दक्षिण भारत में एक स्वदेशी जनजाति से संबंधित है, जो समर्पित रूप से रघु और अम्मू नाम के अनाथ शिशु हाथियों की देखभाल करते हैं, जो किसी अन्य की तरह एक परिवार बनाते हैं। इसके विपरीत, एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित आरआरआर एक भव्य सिनेमाई कहानी है जो एक्शन, रोमांच, संगीत और नृत्य से भरपूर है। यह 1920 के दशक में अंग्रेजों से लड़ने वाले दो क्रांतिकारियों की दोस्ती का उदाहरण प्रस्तुत करती है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments