छात्र शक्ति ने कहा , नहीं कटने देंगे शाहबाद के पेड़

whatsapp image 2025 01 30 at 12.53.55

-कोटा एन एस यू आई जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा ने दिया शाहबाद आंदोलन को समर्थन
-जिला कांग्रेस कमेटी सचिव स्वप्निल शर्मा के आह्वान पर एकत्रित हुई छात्र शक्ति 

बारां। बारां के शाहबाद कस्बे में 1 लाख 19 हजार 759 पेड़ो की बलि का आंदोलन जनव्यापक होता जा रहा है इसी क्रम में कोटा एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि “पर्यावरण के प्रति हम सब की जिम्मेदारी है कि इसकी बेहतरी के लिए हम प्रयास करें इसलिए आज युवा शक्ति के साथ मैं इस आंदोलन को समर्थन देता हूँ घोषणा करता हूँ कि अगर पेड़ो को काटकर प्रकृति माँ को नुकसान पहुँचाया गया तो समस्त छात्र शक्ति चुप नही बैठेगी छात्रों को लेकर शाहबाद कुच करने से भी हम पीछे नही हटेंगे।”
जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव स्वप्निल शर्मा ने समस्त छात्र शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि” एक तरफ तो सरकार एक पेड़ माँ के नाम जैसे ढकोसले कर रही है और वहीं दूसरी और लाखों पेड़ो को काटकर अपना दोहरा चरित्र बता रही है ।ये सहने योग्य बात नही है इसका हम पुरजोर विरोध करेंगे। यदि इन पेड़ों को काटा जाएगा तो उसके बाद उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों के लिए सरकार को अपने स्तर पर तैयार रहना चाहिए।”
छात्र नेता स्वप्निल शर्मा ने कहा कि” शाहबाद के जंगल केवल शाहबाद की बपौती नहीं है यह सब लोगो को प्राण वायु प्रदान करने वाले जंगल हैं।इन पेड़ों को बचाने के लिए जल्दी ही युवा शक्ति शाहबाद कूच कर चिपको आंदोलन की शुरुआत करेगी जिसमें किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। ”
इस आंदोलन में युवा नेतृत्व को अपने शौर्य प्रदर्शन का आव्हान करते हुए छात्र नेता विशाल मेवाड़ा और स्वप्निल शर्मा द्वारा कोटा के सभी कालेजों में जन समर्थन जुटाने का काम शुरू कर दिया गया है और इसके बाद बारां जिले के सभी कालेजों की युवा शक्ति को जागृत किया जाएगा।”। इस अवसर पर भव्य पोरवाल,रजत कुमार,सौरभ मीणा, मनित पल्लीवाल , चेतन धाकड़,नमन जैन,कृष्णा,मेहुल,वंश,सलोनी,अलीका,खुशी,कुसुम,अर्पिता, आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments