डीडीपीएस स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘नवरस’ आयोजित

b887d731 7d85 41a5 adf5 cd707d775f7a

कोटा. आरकेपुरम स्थित दिशा डेल्फी पब्लिक स्कूल (डीडीपीएस) का वार्षिक उत्सव ‘नवरस’ रविवार को धूमधाम से आयोजित हुआ। डीडीपीएस अपनी स्थापना के 16वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। वार्षिकोत्सव की थीम ‘नवरस’ रखी गई थी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं गणपति वंदना के साथ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा सिटी एडीएम अनिल कुमार सिंघल रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि वर्द्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय तथा कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति कैलाश सोडानी थे। इस मौके पर विद्यालय के चीफ पैट्रन डॉ. गोविंद माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी एवं नवीन माहेश्वरी, विद्यालय निदेशक डॉ. सारिका मोहता, प्रबंधक पुरुषोत्तम शर्मा, संस्था प्राचार्या डॉ. पूनम जैन, डीडीईएस के कोषाध्यक्ष ललित माहेश्वरी एवं सचिव पीबी सक्सेना उपस्थित रहे।
मुख्य संरक्षक डॉ. गोविंद माहेश्वरी ने संस्था से जुड़ी भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा डीडीपीएस अपनी स्थापना के 16वें वर्ष में कई नए आयाम स्थापित करने जा रहा है। संस्था प्राचार्या डॉ. पूनम जैन ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
वार्षिकोत्सव में जहां विद्यार्थियों ने साल के विशाल एवं भव्य महाकुंभ, अघोरी साधुओं की भस्म होली से लेकर वृंदावन की लट्ठमार होली की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। वहीं दूसरी ओर नवरस की प्रतीक नारी के नौ रूप तथा गोस्वामी तुलसीदास की रामभक्ति जैसी जीवंत एवं उत्साहपूर्ण प्रस्तुतियों से समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। ‘तुलसीदास’ कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से समस्त पंडाल गूंज उठा।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments