
कोटा. कोटा विश्वविद्यालय कोटा द्वारा दीपाली तोमर को अर्थशास्त्र विषय में शोध उपाधि प्रदान की गई. दीपाली तोमर ने अपना शोध कार्य एनालिसिस ऑफ ऑफ ग्रोथ एंड प्रोगेसिव ऑफ़ माइक्रो एंटरप्राइजेज इन इंडिया ए कंपैरेटिव स्टडी ऑफ राजस्थानएंड उत्तराखंड पर डॉक्टर प्रमिला श्रीवास्तव आचार्य राजकिय कला महाविद्यालय कोटा के निर्देशन में पूर्ण किया.
Advertisement