
कोटा। रेसपीयन ऑफिसर्स पेंशनर्स एसोसिएशन (रोपा ) कोटा द्वारा ब्लॉक लाडपुरा के केबल नगर पीइइओ क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरकुई में कक्षा 1 से 8 तक में अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओं को 73 जर्सी वितरित की गई।
रोपा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह तालचिड़ी एवं सचिव सुरेन्द्र सिंह बत्रा ने बताया कि इस विद्यालय में निर्धन भील परिवारों से संबंधित छात्र छात्राएं अध्ययनरत है, जो अधिकांशतः जगपुरा के आसपास वन्य क्षेत्र से यहां विद्याध्ययन करने पहुंचते हैं। जिनके पास मैजिक वाहनादि के लिये भी पैसे नहीं होते हैं ,जिन्हें भी कभी कभार स्टाफ ही वहन करते हैं। शिक्षकों द्वारा बताया गया कि पांच वर्ष पूर्व यहां मात्र 13 विद्यार्थी अध्ययनरत थे लेकिन शिक्षकों के अथक परिश्रम से बच्चों की नामांकन संख्या 77 तक पहुंच गयी है। ऐसे निर्धन और पिछड़े हुए विद्यार्थियों को रोपा द्वारा 73 स्वेटर जर्सी वितरण की गई तो छात्र छात्राओं के चेहरों पर खुशी और उल्लास देखते ही बनता था। कार्यक्रम की इस श्रंखला में 13 दिसंबर को रोपा कोटा द्वारा देवली मांझी विद्यालय, ब्लॉक सागोद में 150 विद्यार्थियों को स्वेटर जर्सी वितरण करने का कार्यक्रम है !
कार्यक्रम में रोपा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा, उपाध्यक्ष यतीश कुमार विजयवर्गीय , कोटा ब्लॉक प्रभारी दीपक चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव बालक राम दिवाकर, सह सचिव दीनदयाल राठौर, विद्यालय के एस एम सी अध्यक्ष मीणा शामिल हुए।