
-एनटीए ने जारी की एडवाइज़री
कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जिसके पहले जनवरी सेशन की आवेदन प्रक्रिया चल रही है। गत 8 दिनों में 2 लाख 50 हज़ार से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवम्बर तक है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि बड़ी संख्या में ऐसे स्टूडेंट्स सामने आ रहे है जो विशेषकर महाराष्ट्र एवं गुजरात बॉर्ड के हैं एवं दूसरे बॉर्ड से भी है जिनके स्वयं के नाम एवं आधार कार्ड में दिए गए नाम में मिलान ना होने के कारण स्टूडेंट्स आवेदन नहीं पा रहे है क्योकि इस वर्ष आवेदन में आईडेंटिटी प्रूफ में मांगे गए आधार नंबर को आवेदन में स्टूडेंट्स के नाम से लिंक कर दिया गया है।
यदि स्टूडेंट्स गलत आधार नंबर फिल करके स्वयं का नाम सही फिल करता है तो आवेदन पूर्ण ही नहीं होता है और यदि स्टूडेंट्स गलत नाम फिल करके सही आधार नंबर फिल करता है तो भी आवेदन पूर्ण नहीं हो पा रहा है। एनटीए द्वारा इस सम्बन्ध में नोटिस जारी किया गया है कि अब ऐसे स्टूडेंट्स जिनके स्वयं के नाम एवं आधार कार्ड में नाम में मिलान होने पर ये सभी स्टूडेंट्स आवेदन के दौरान आधार नंबर वाले कॉलम में आधार नंबर फिल करके खुली पॉप ऑफ विंडो पर क्लिक कर अपने आधार कार्ड पर लिखे नाम के अनुसार नाम फइलल करके अब आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है।
——-
75 प्रतिशत बोर्ड पात्रता को लेकर असमंजस
आहूजा ने बताया की जेईई एडवांस्ड आईआईटी कानपुर द्वारा आईआईटी में प्रवेश के लिए बोर्ड एलिजिबिलिटी पात्रता जारी नहीं की गई है। केवल बोर्ड के नाम जारी किए गए हैं जबकि पूर्व में जेईई मेन के इनफार्मेशन बुलेटिन में बोर्ड पात्रता 75 प्रतिशत एवं कैटेगिरी अनुसार टॉप 20 पर्सेन्टाइल की पात्रता जारी की जा चुकी है। ऐसे में स्टूडेंट्स में असमंजस पैदा हो गया है कि जब आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया कॉमन होती है क्या ? ऐसे में आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के लिए बोर्ड पात्रता अलग अलग होगी क्योकि आईआईटी कानपुर ने अभी तक जेईई एडवांस्ड द्वारा आईआईटी में पवेश के लिए बॉर्ड पात्रता जारी ना करते हुए समयानुसार जारी करने की बात कही है।
——-
ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस स्टूडेंट्स परेशानी में
आहूजा के अनुसार आवेदन के दौरान ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के स्टूडेंट्स की मुश्किलें ज्यो की त्यों बनी हुई है हज़ारो की सख्या में ऐसे स्टूडेंट्स है जो आवेदन नहीं कर पा रहे है क्योकि केटेगरी सर्टिफिकेट आईडी एवं इश्यू डेट के साथ-साथ प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम भी मांगा गया है। ये जानकारियां दिए बिना आवेदन करना संभव नहीं हो पा रहा है । एनटीए द्वारा इस सम्बन्ध में कोई जानकारी जारी नहीं की जा रही है।

















