
-डाँ आदित्य कुमार गुप्ता-

किताबें रखती सबका ध्यान।
किताबें करती नित कल्याण
किताबें देती हैं अभयदान
किताबों में रहता भगवान ।
किताबें कराती अमिय पान ।
किताबों से है मिलता ज्ञान
किताबें हैं तो दौलतवान
किताबें हैं तो प्रतिभावान ।
किताबें रखती सबका मान
किताबें रखती सबका ध्यान ।
किताबें हैं रस का भंडार ।
किताबें हैं धन का आगार।
किताबों में जीवन की जोति
किताबों से मिटती भव भोति।
किताबें हैं जीवन आनंद ।
किताबें देती परमानंद ।
किताबों में जीवन का गान ।
किताबों में सृष्टि का ज्ञान ।
किताबों से मिलती पहचान ।
किताबें रखती सबका ध्यान ।
डाँ आदित्य कुमार गुप्ता
बी-38 मोतीनगर विस्तार थेगड़ा रोड़ बोरखेड़़ा, कोटा राजस्थान