च्वाइस फिलिंग का अंतिम मौका 18 जून शाम 5 बजे तक

exam

आईआईटी-एनआईटी जोसा काउंसलिंग 2024

दूसरा मॉक सीट एलोकेशन जारी, 1 लाख 81 हजार 370 स्टूडेंट्स हुए शामिल

कोटा. जोसा की ओर से आईआईटी-एनआईटी व अन्य शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 121 कॉलेजों की 59 हजार 917 सीटों के लिए करवाई जा रही इस काउंसलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग का अंतिम दिन 18 जून शाम 5 बजे तक है। विद्यार्थी 121 कॉलेजों की 865 ब्रांचेज की च्वाइसेज भर सकते हैं।


दूसरा मॉक सीट एलोकेशन जारी, 1 लाख 81 हजार 370 स्टूडेंट्स हुए शामिल
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया की यदि विद्यार्थी दिए गए समय में अपनी भरी हुई कॉलेज चॉइस को लॉक नहीं कर पाता है तो उनकी अंतिम सेव च्वाइस स्वतः ही ऑटोलोक हो जाती है। ज्वाइंट सीट काउंसलिंग का द्वितीय मॉक सीट एलोकेशन जारी कर दिया गया है। जारी किए गए मॉक सीट अलोकेशन में कुल 1 लाख 81 हजार 370 स्टूडेंट्स की 2 करोड़ 20 लाख 44 हजार 300 च्वाइसेज को शामिल कर आवंटन दिया गया है।

अब क्या करें विद्यार्थी
द्वितीय मॉक सीट आवंटन के बाद स्टूडेंट्स अपनी भरी हुई कॉलेज चॉइस को अंतिम बार अवश्य चेक कर लेवे की उन्हें द्वितीय मॉक सीट आवंटन में जिस कॉलेज ब्रांच का आवंटन हुआ है उनसे ऊपर कोई ऐसी कोई चॉइस तो नहीं है जो मिली ब्रांच से प्राथमिकता में कम हो एवं मिली ब्रांच से नीचे कोई कॉलेज ब्रांच की चॉइस ऐसी तो नहीं है जो उस मिली ब्रांच से प्राथमिकता में ऊपर भरनी थी। क्योकि एक बार लॉक करने पर भरी ब्रांच में कोई बदलाव संभव नहीं है। यह जोसा काउंसलिंग छह राउण्ड में संपन्न होगी।

पहला आवंटन 20 जून को
एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष भी आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के लिए प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन 20 जून सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा। प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के पश्चात विद्यार्थियों को 20 से 24 जून के मध्य ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी ही होगी। ऑनलाइन रिपोर्टिंग में स्टूडेंट्स को सीट एक्सेप्टेन्स फीस जमा कर सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। जोसा द्वारा उनके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई कर उनकी आवंटित सीट कन्फर्म की जाएगी। अपलोड किए जाने वाले कैटेगरी दस्तावेजों में ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट 1 अप्रैल 2024 के बाद का होना अनिवार्य है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments