
-14 जून तक भरी च्वाइस के आधार पर होगा आवंटन
-आईआईटी एनआईटी एडमिशन
कोटा. देश के आईआईटी-एनआईटी सहित 121 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की 59,917 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। स्टूडेंट्स 18 जून तक च्वाइस फिलिंग एवं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। लाखों स्टूडेंट्स अपनी रैंक के आधार पर आईआईटी एनआईटी की जोसा काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं। इस वर्ष विद्यार्थियों को सभी संस्थानों की 865 कॉलेजेज ब्रांचेज को भरने का विकल्प दिया गया है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जोसा काउंसलिंग का प्रथम मॉक सीट आवंटन 15 जून दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा, जिसमें 14 जून रात 8 बजे तक जितने स्टूडेंट्स इस काउंसलिंग में अपने कॉलेजज की च्वाइसेज को भर चुके होंगे उन्हें शामिल कर उसके आधार पर यह आवंटन किया जाएगा। प्रथम मॉक सीट आवंटन विद्यार्थियों का कॉलेज मिलने की संभावना बताएगा। विद्यार्थियों को प्रथम मॉक सीट आवंटन में मिले कॉलेज के आधार पर अपनी भरी हुई कॉलेज प्राथमिकता सूची को पूर्णरूप से दुबारा अवलोकन करना होगा। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे जोसा काउंसलिंग में आईआईटी एनआईटी के कॉलेजों एवं ब्रांचेज के स्कोप को समझकर अपनी रूचि अनुसार ही प्राथमिकता सूची को घटते क्रम में बनाएं ताकि उन्हें किसी भी राउंड में सीट का आवंटन होगा तो वे फ्लॉट एवं स्लाइड के माध्यम से आगे की काउंसलिंग में अपने कॉलेज एवं ब्रांचेंज को अपग्रेड करवा सकें। सम्पूर्ण काउंसलिंग प्रक्रिया 5 राउण्ड में 26 जुलाई तक चलेगी।

















