-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय, कोटा के परिसर में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल मेवाड़ा के नेतृत्व में पौधरोपण कर जन्मदिन मनाया गया। उन पोधों में नित्य पानी डालकर प्रत्येक पौधे की जिम्मेदारी अलग अलग छात्रों ने ली ताकि यह पेड़ का रूप लेकर मानव हित में काम आ सकें। इस अवसर पर मुख्य रूप से छात्रसंघ अध्यक्ष प्र. भव्य पोरवाल, छात्रसंघ महासचिव रजत कुमार , हेमंत आकोदिया, दिव्यांशी राजावत, करन जैन, आदित्य राजावत, मुकुल सोलंकी, पीयूष जैन चेलावत आदि मौजूद थे।