-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा। सार्वजनिक निर्माण विभाग राजभवन रोड कोटा के प्रांगण में राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (लोकतांत्रिक) सा.नि.वि कोटा0 के नवनिर्वाचित विभागीय अध्यक्ष विनय सक्सेना का सम्मान समारोह व स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीडब्लूडी के पदाधिकारी व सदस्यों ने सक्सेना का माल्यार्पण कर व साफा बांधकर स्वागत किया व जिले के समस्त विभागों के जिलाध्यक्षों व उपाध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें कर्मचारी संघ कोटा के जिलाध्यक्ष रामरतन रामरिया का स्वागत किया गया एवं सा.नि.वि. विभाग के अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियंताओं का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विनय सक्सेना ने कहा कि कर्मचारियों के सहयोग से जो ये नवीन पद मिला है इसकी गरीमा बनाते हुए कर्मचारियों के हित में सभी संगठनों को साथ लेकर समन्वय स्थापित करते हुए कर्मचारियों के हित में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उचित मंच पर कर्मचरियों की समस्याओं को भी उठाया जाएगा साथ ही सरकार की मंशाुनसार कार्य कर योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे इसका भी प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर रामराज सहारिया, मुख्य सलाहकार द्वारा विनय सक्सेना जिलाध्यक्ष कोटा को साफा पहनाकर स्वागत किया एवं सभी पदाधिकारी समस्यों एवं अधिकारियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।