
कोटा। इंद्र विहार में रविवार को वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि संदीप शर्मा विधायक दक्षिण थे। कार्यक्रम में विवेक राजवंशी नेता प्रतिपक्ष नगर निगम, बीजेपी शहर अध्क्षय राकेश जैन, योगेश राणा स्थानीय पार्षद, पार्षद गोपाल मंडा एवम न्यास अधिशाषी अभियंता नवीन सिंगल उपस्थिति रहे।
इन्द्रविहार निवासी मनोहर खंडेलवाल, इंद्र कटारिया, श्याम नंदवाना, गोविंद अग्रवाल, कुंजविहारी व्यास, दीपक कटारिया, मन्नू गेरा, कैलाश झवर,धवल सिंगल,विजय नागर, पवन अग्रवाल,जे पी मित्तल, एवम अन्य भी उपस्थित रहे। इंद्र विहार सोसायटी अध्य्क्ष छुट्टन लाल शर्मा एवम महासचिव अशोक लड्ढा ने बताया की इन्द्रविहार में लगभग 31 पौधे टी गार्ड सहित लगाए। मकान मालिक पोधो की देखभाल करेंगे। इन्द्रविहार को हराभरा करने के लिये सतत रूप से पौधे लगाए जाते रहेंगे। कार्यक्रम इन्द्रविहार विकास सोसायटी एवम नगर विकास न्यास के सौजन्य से किया गया।