
कोटा। राजकीय महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने मुकुंदरा हिल टाइगर रिजर्व क्षेत्र का शैक्षणिक भ्रमण किया और पर्यावरण को जाना। डॉ वीणा चैरसिया और डॉ राजेंद्र सिंह राजावत ने इस क्षेत्र में मिलने वाले जीव जंतुओं की जानकारी विद्यार्थियों को दी। डॉ कुसुम डंग इस स्थान के कीटों के संकलन विधि तथा जैव विविधता से परिचय कराया। डॉ गजानन चरपे ने पक्षियों तथा स्तनपायी जीवों के व्यवहार के अध्ययन की वैज्ञानिक प्रकिया समझाई।
इस भ्रमण मे कोटा के प्रमुख पर्यारणविद ए एच जैदी विद्यार्थियों के साथ रहे। आपने विभिन्न स्थानों का परिचय, उसका वन्य पर्यावरण में महत्व तथा फोटोग्राफी प्रक्रिया को बताया। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने प्राणी शास्त्र विभाग के 49 सेमेस्टर विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखा कर शुभकामनायें दी।