फिजिक्स, कैमेस्ट्री व मैथ्स का पेपर एवरेज रहा

jee 00

-एलन पेपर एनालिसिस जेईई मेन जनवरी 2025

-डॉ. बृजेश माहेश्वरी, निदेशक, एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड

कोटा. बीई-बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के पहले सेशन जेईई मेन-जनवरी 2025 की दूसरे दिन की परीक्षा गुरुवार को कम्प्यूटर बेस्ड मोड पर हुई। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स के फीडबैक के आधार पर पेपर का एनालिसिस किया गया है। विद्यार्थियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरे दिन फिजिक्स, कैमिस्ट्री व मैथ्स के पेपर का स्तर एवरेज रहा। फिजिक्स मेें सेक्शन दो में एक प्रश्न में बोनस अंक मिलने की संभावना है।

कैमेस्ट्री
सुबह की पारी में कैमेस्ट्री के पेपर का स्तर मोडरेट रहा। इनऑर्गेनिक कैमिस्ट्री से छह प्रश्न, ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री से आठ एवं फिजीकल कैमिस्ट्री से नौ प्रश्न पूछे गए। दो प्रश्न इनऑर्गेनिक, ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री एवं फिजीकल कैमिस्ट्री से मिश्रित पूछे गए थे।

फिजिक्स
सुबह की पारी का पेपर एवरेज ही रहा। हालांकि स्टूडेंट्स को पेपर सॉल्व करने में सामान्य से ज्यादा समय लगा। यूनिट एंड डाइमेंशंस, ज्योमेट्री ऑप्टिक्स, मॉडर्न फिजिक्स के दो-दो प्रश्न पूछे गए। जबकि काइनेमेटिक्स, वर्क पॉवर एंड एनर्जी, सेन्ट्रल ऑफ मॉस, एलास्टिसिटी हीट एंड थर्मोडायनेमिक्स, फ्लुइड मैकेनिक्स, सिम्पल हार्मोनिक मोशन, इलेक्ट्रोस्टेट, ग्रेविटेशन, कैपेसिटेन्स, इलेक्ट्रो मैग्नेटिक इंडक्शन, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्ज व सेमीकंडक्टर से एक-एक प्रश्न पूछा गया।

मैथ्स
सुबह की पारी का पेपर बुधवार की अपेक्षा आसान रहा। हालांकि पेपर को सॉल्व करने में स्टूडेंट्स को समय लगा। कैलकुलस से 35 प्रतिशत, एलजेब्रा से 32 प्रतिशत, कोऑर्डिनेट्स से आठ प्रतिशत, स्टेटिस्टिक्स एंड रिलेशन से आठ प्रतिशत, थ्रीडी वेक्टर से 12 प्रतिशत तथा ट्रिग्नोमेट्री से पांच प्रतिशत प्रश्नों को कवर किया गया था।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments