
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा में संस्कृत दिवस श्रावणी पूर्णिमा के उपलक्ष में “संस्कृत विभाग“ में परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसका विषय “वर्तमान समय में संस्कृत का महत्व एवं उपायदेता“ रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रोशन भारती ने की। मुख्य अतिथि प्रो. शालिनी भारती तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुमन गुप्ता थीं। विषय प्रवर्तन करते हुए विभाग प्रभारी प्रो. मंजू जैन ने संस्कृत दिवस के संबंध में 1996 से विश्व संस्कृत दिवस मनाया जाने तथा संस्कृत भाषा के महत्व एवं प्रासंगिकता के विषय में प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रो. विनीता राय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी भारतीय भाषाओं का मूल संस्कृत भाषा को बताया। प्रो.हिमा गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया। पूजा राठौर, रौनक, धीरज आदि विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। प्राचार्य ने अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्कृत भाषा में प्रचलित विभिन्न शब्दों के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारी दी। इस अवसर पर प्रो. वंदना शर्मा, प्रो.हरकेश बैरवा, प्रो.राजेश बैरवा,डॉ.समय सिंह मीणा, डॉ. कल्पना श्रृंगी आदि उपस्थित रहे। डॉ. महावीर प्रसाद साहू ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।