
कोटा. राजकीय कला महाविद्यालय ,कोटा की महिला प्रकोष्ठ इकाई द्वारा राजस्थान महिला नीति 2021 के अंतर्गत किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज महाविद्यालय में योग एवं ज्ञान विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें विषय विशेषज्ञ मुख्य अतिथि डॉ. अनीता तमोली आचार्य समाजशास्त्र, राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा ने छात्र-छात्राओं को योग एवं ध्यान के बारे में बताया । डॉ अनीता तमोली ने अपने वक्तव्य में बताया कि योग हमारे मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अतिआवश्यक है। योग का मतलब आत्मा को परमात्मा से जोड़ना है।किसी एक बिंदु पर फोकस करना ध्यान यानी विचार शून्य होना है जिससे एकाग्रता बढ़ती है । खुशी बाहरी परिस्थितियों पर निर्भर न होकर मन: स्थिति पर निर्भर करती है। प्रकृति हमें ज्ञान सिखाती है। उन्होंने बताया कि अष्टांग योग का जीवन में बहुत अधिक महत्व है।
दूसरा व्याख्यान डॉक्टर राजकुमार गर्ग, आचार्य ,लोक प्रशासन ,राजकीय कला महाविद्यालय कोटा द्वारा छात्रवृत्ति विषय पर दिया गया। कि उन्होंने बताया कि स्वयम पोर्टल पर विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम चलाए जाते हैं, विद्यार्थी ऑनलाइन डिग्री प्राप्त कर सकते है। यह पोर्टल निशुल्क है । ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया जा सकता है। भारत सरकार में राजस्थान सरकार की अलग-अलग छात्रवृतियां है स्कूटी से लेकर विदेश में पढ़ाई तक की विविध छात्रवृतियां है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ संकाय सदस्य सुमन गुप्ता जी ने की । कार्यक्रम का संयोजन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो सुनीता गुप्ता ने किया।संचालन डॉक्टर नुसरत फातिमा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर संतोष मीणा ने किया। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की सभी सदस्य व छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही।

















