
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर महाविद्यालय परिसर में आयोजित परेड मे शामिल भारत स्काउट व गाइड के समस्त रोवर्स रेंजर्स को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सीनियर रोवरमेट सौरभ सोनी के नेतृत्व में महाविधालय परिसर में प्राचार्य सीमा सोरल की अध्यक्षता मे यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। रोवर लीडर एल सी अग्रवाल ने बताया की स्काउट गाइड संघठन विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है जो निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करता है। यह एक सवयंसेवी व गैर राजनैतिक संघठन है। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के पोस्टर को स्काउट गाइड के बच्चों के बीच प्राचार्य डॉ सीमा सोरल तथा स्वीप प्रभारी डॉ जया शर्मा ने पोस्टर का विमोचन किया। रेंजर लीडर प्रीति नागोरा विनिता रॉय डॉ विवेक मिश्र डॉ प्रभा शर्मा, डॉ रमा शर्मा आदि महाविद्यालय के सदस्य गण मौजूद रहे।