राजकीय संस्कृत महाविद्यालय बारां में परिसंवाद आयोजन

whatsapp image 2023 09 06 at 18.15.15

बारां। राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय बारां में राजस्थान मिशन 2030 के तहत परिसंवाद कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। इस कार्यक्रम में बारां शहर एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के अभिभावकों सहित समस्त महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षाविद् डॉ. शिवस्वरूप जोशी ने मिशन 2030 के तहत आप किस तरह का राजस्थान चाहते हैं इस संदर्भ में मार्गदर्शन प्रदान किया तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। अभिभावक हितधारक राम रतन ,नरोत्तम जी ,कमलेश जी, राजेंद्र जी ,दुर्गा शंकर जी आदि ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हंसराज गुप्ता ने मुख्यमंत्री द्वारा 23 अगस्त से प्रारंभ की गई इस योजना में तैयार किए जाने वाले डॉक्यूमेंट के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय विद्यालय के शिक्षक डॉ .पंकज कुमार झा डॉ. शालिनी शर्मा ,श्री शंभू दयाल सुमन, नितिन मराठा, रामकेश मीणा ,सुरेश जी मेघवाल, प्रमोद जी नागर आदि सहित अनेक संस्कृतानुरागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पंकज कुमार झा ने किया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments