-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा/भरतपुर। कुलपति प्रोफेसर एसके सिंह ने राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, भरतपुर का दौरा किया और प्राचार्य व शिक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की। स. जनसंपर्क अधिकारी, आरटीयू विक्रम राठौड़ ने बताया कि कुलपति ने अभियांत्रिकी महाविद्यालय का निरीक्षण किया और प्राचार्य डॉ रवि गुप्ता से इंजीनियरिंग कोर्सेस और उनसे जुड़े विषयों पर जानकारी प्राप्त की गई।
प्राचार्य डॉ. गुप्ता ने महाविद्यालय की वर्तमान प्रगति कार्यवाही और गतिविधियों से कुलपति को अवगत कराया। कुलपति प्रो. सिंह ने महाविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल से विभिन्न अकादमिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया और दिशा निर्देश दिए। उन्होंने महाविद्यालय के नवाचार एवं विभिन्न गतिविधियों एवं कार्मिकों की सराहना की और उन्हें टीम भावना के साथ कार्य करने का संदेश दिया। प्राचार्य डॉ गुप्ता ने कहा कि राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय,भरतपुर अकादमिक उत्कृष्टता के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है। हम शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने, बेहतरीन अनुसंधान के सुद्दढ़ीकरण के प्रयासों हेतु प्रतिबद्ध हैं। कुलपति ने इंजीनियरिंग शिक्षा में अर्जित की गई उपलब्धियों, प्लेसमेंट, उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, तकनीकी शिक्षा में किये गए नवाचार, विभिन्न अकादमिक और प्रशासनिक कार्यक्रमों, विश्विद्यालय की योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन, विद्यार्थियों के कौशल विकास से जुड़े कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त की।
कुलपति प्रो. सिंह ने आशा व्यक्त की कि समय की मांग के अनुरूप तकनीकी पाठ्यक्रमो का स्तर निर्धारित करना आवश्यक हैं ताकि से पासआउट होने वाले विधार्थियों को अधिक से अधिक अच्छे और शीघ्र रोजगार के श्रेष्ठतम अवसर उपलब्ध हो सके।