राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का सम्मान

00

कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं ने केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय निदेशालय, जयपुर की ओर से 3-9 फरवरी तक  एमिटी यूनिवर्सिटी, जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर तथा केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय निदेशालय, चंडीगढ़ की ओर से 5 फरवरी से 11 फरवरी तक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेकर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। उक्त दोनों शिविरों में राजकीय कला महाविद्यालय के चारों एनएसएस इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों- डॉ समय सिंह मीना, डॉ कल्पना श्रृंगी, डॉ रसीला और डॉ चंचल गर्ग के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक राहुल मेघवाल, शिल्पा सुमन, ललिता लोधा, अजय प्रजापति, जय सेन, ईआआआमनीष हरषावत, मधु मीणा ने अपनी लोक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर और शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर राजस्थान राज्य का गौरव बढ़ाया।

whatsapp image 2025 02 13 at 17.18.21

शिविर से लौटने पर प्रतिभागी स्वयंसेवकों का महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रोशन भारती और चारों कार्यक्रम अधिकारियों तथा महाविद्यालय संकाय सदस्यों प्रो शालिनी भारती, प्रो विवेक कुमार मिश्र, प्रो विवेक शंकर, प्रो रामावतार मेघवाल, आर. के. मीणा आदि के द्वारा सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments