
-हिंदू कालेज में रैगिंग मुक्त सप्ताह का समापन
दिल्ली। किसी विद्यार्थी के लिए रैगिंग से अधिक बुरा अनुभव कुछ नहीं हो सकता। जो विद्यार्थी संस्थान में सर्वथा नयी शुरुआत कर रहा है उसे बेहतर जीवन और अवसर के अनुभव मिलने चाहिए न कि बुरे अनुभव। हिंदू कालेज ऐसी व्याधि से हमेशा दूर रहा है और आगे भी इसके प्रति संकल्पवान है। हिंदू कालेज की प्राचार्या प्रो अंजू श्रीवास्तव ने रैगिंग मुक्त सप्ताह के समापन समारोह में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना और एंटी रैगिंग समिति के संयुक्त तत्वावधान में मनाए इस सप्ताह की गतिविधियों ने विद्यार्थियों को अधिक संवेदनशील बनाया है और वे इस बुराई से निश्चय ही दूर हुए हैं। महाविद्यालय की उप प्राचार्या प्रो रीना जैन ने सप्ताह में आयोजित की गई नारा लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की। हिन्दी नारा लेखन में प्रथम वर्ष, दर्शनशास्त्र के विद्यार्थी यश पाठक तथा अंग्रेजी नारा लेखन में द्वितीय वर्ष संस्कृत के शुभम कुमार विजेता रहे। प्रो जैन ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी भावी पीढ़ी के साथ हमारा रिश्ता प्रेम और सौहार्द का होना चाहिए न कि प्रतिद्वंद्विता और ईर्ष्या का। आयोजन में प्रो श्रीवास्तव और प्रो जैन ने रैगिंग मुक्त समुदाय पर आधारित दो रंगीन पोस्टर्स का लोकार्पण भी किया।
एंटी रैगिंग समिति के संयोजक प्रो नारोम सांताक्रुज सिंह ने रैगिंग के कानूनी पक्षों की जानकारी दी और बताया कि किसी भी स्वस्थ समाज में ऐसा अपराध घृणित है जिसके लिए हमारे कानून में दंड का प्रावधान है। प्रो सिंह ने सभी विद्यार्थियों से रैगिंग से दूर रहने की शपथ दिलाई।
समापन समारोह में रैगिंग की बुराई दर्शाती एक डाक्यूमेंट्री फिल्म आर यू ओके का प्रदर्शन भी किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लव ने रैगिंग मुक्त सप्ताह में आयोजित गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र अध्यक्ष निशांत सिंह ने आभार व्यक्त किया। सप्ताह की विभिन्न गतिविधियों में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के साथ महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने भी उत्साह से भाग लिया।