सितारों ने जुदा कर दिया हमें, कुछ भी तो ना कहा सुना मैंने

3a719d71 9519 4fb2 af5d 2e9b180113cf
फोटो अखिलेश कुमार

ग़ज़ल

डॉ. रामावतार सागर

ramavatar meghwal
-डॉ. रामावतार सागर

खुद दूर का रस्ता चुना मैंने
दिल को है किया अनसुना मैंने

ज़िंदगी का सफर आसान न था
पूरा किया तेरे बिना मैंने

ज़मीर का क्या मार डाला गया
फिर उसके बाद किया गुनाह मैंने

सितारों ने जुदा कर दिया हमें
कुछ भी तो ना कहा सुना मैंने

अपनी रुसवाइयों सबब मैं था
जाल मेरे हाथों बुना मैंने

काटनी थी ज़ीस्त सो काट ली
कुछ रो कर, कुछ गुनगुना मैंने

तुम्हारी याद ले आई सागर
कभी देखा ना था गुना मैंने

डॉ. रामावतार सागर
कोटा, राजस्थान

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments