सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा का अभियान: 1 अप्रैल से नया समय और सुविधाओं में वृद्धि

xxxx

कोटा.राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा की ओर से एक नई पहल की शुरुआत की जा रही हैजिसके तहत 1 अप्रैल 2025 से पुस्तकालय के समय में बदलाव किया जाएगा। अब पुस्तकालय प्रातः 11 बजे से लेकर सायं 7 बजे तक खुला रहेगा। इसके साथ ही वाचनालय भी शाम 7 बजे तक खुला रहेगाजिससे पाठकों को और अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी।

इसके अतिरिक्तपुस्तकालय द्वारा एक महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत की जा रही हैजिसका उद्देश्य पाठकों की संख्या में वृद्धि करना है। इस अभियान के तहत पुस्तकालय में सदस्यता पंजीकरण एवं नवीनीकरण की प्रक्रिया को सुगम बनाया जाएगा। पुस्तकालय के प्रमुखडा. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह अभियान सभी के लिए खुला हैऔर वे सभी जो पुस्तकालय की सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैंवे सदस्यता ले सकते हैं।

डा. श्रीवास्तव ने बताया कि पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले पाठकों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। यहां पर समसामयिक प्रतियोगी पत्रिकाओं के साथ-साथ पर्याप्त पुस्तकें भी उपलब्ध हैं। इसके अलावाएक शांत वातावरण में अध्ययन करने की सुविधाफिल्टर पेयजल की व्यवस्थाऔर निशुल्क वाई-फाई की सुविधा भी दी जाएगी।

पुस्तकालय में आमजन और पाठकों के लिए अध्ययन कक्ष भी उपलब्ध रहेगाजिससे वे अपनी अध्ययन गतिविधियों को और बेहतर तरीके से कर सकेंगे। उन्होंने पाठकों से आह्वान किया कि वे पुस्तकालय की सदस्यता लें और इसका अधिकतम लाभ उठाएं।

इस अभियान के अंतर्गत सदस्यता पंजीकरण और नवीनीकरण की प्रक्रिया को और अधिक सरल और सुविधाजनक बनाया गया हैताकि कोई भी पाठक आसानी से पुस्तकालय की सेवाओं का उपयोग कर सके।

पुस्तकालय के इन नए परिवर्तनों और सुविधाओं से पाठकों को अधिकतम लाभ मिलने की उम्मीद है और यह कदम शिक्षा और ज्ञान के प्रसार के लिए एक बड़ा योगदान साबित होगा।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments