गांव को आत्मनिर्भर बनाने में विश्वविद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका: कुलपति

rtu

-राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा नशा मुक्ति शिविर का अयोजन

-दुष्यंत सिंह गहलोत-

कोटा। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय,कोटा के कुलपति प्रो. एस.के. सिंह के निर्देशानुसार, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा गोद लिए गाँव रायथल में विश्वविद्यालय की यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी सेल एव ंविश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की टीम के द्वारा विभिन्न अयोजन किए गए। कुलपति ने अपने संदेश में कहा की सभी की सहभागिता से हमारे गांव उत्कृष्ट बनने चाहिए। ग्रामीण उत्कृष्टता में विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका है। हमें आगे आकर इनकी उन्नती और संवर्धन के प्रयास करने होंगे।

कैंप के दूसरे दिन नशा मुक्ति शिविर का अयोजन करवाया गया। नशा मुक्ति शिविर का अयोजन अंतराष्ट्रीय संस्था रेड क्रॉस के संयोजन से करवाया गया । रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रतिनिधि रूपचंद शर्मा ने बताया कि किसी भी प्रकार के नशे जैसे गुटका,बीड़ी,पान मसाला,शराब, अफीम,गांजा आदि के नशे की लत किसी व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक व सामाजिक रूप से कमजोर बनाती है। इसके साथ ग्रामवासियों को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में समझाया गया। उन्हें बताया गया की किसी भी दुर्घटना (सड़क दुर्घटना, पानी में डूबना, बिजली का झटका, मिर्गी के दौरों) जैसी स्थिति में प्रभावित व्यक्ति का कैसे प्राथमिक उपचार किया जाना चाहिए। नोडल अधिकारी डॉ एस एल मीना ने ग्रामवासियों को बताया कि नशा समाज में अनेक समस्याओं की जड़ हैं। इसके साथ गाँव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा की यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी सेल की टीम ने सफाई अभियान के अंतर्गत ग्राम को कचरा पात्र व सफ़ाई सामग्री जैसे झाड़ू इत्यादि वितरित किए। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा विभिन्न सामाजिक विषयों जैसे नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान पर विषयों पर वॉल पेंटिंग बनाई। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा सामाजिक समाजिक समस्याओं से अवगत कराने के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों के समंवय में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतिम वर्ष के छात्र शिवम चैबीसा, मिंटू गोयल, आयुष गर्ग, हिमांशु गुप्ता का समन्वय सराहनीय रहा।

 

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments