पं. अजय चक्रवर्ती के गायन ने मन मोहा

ajoy cakrborti
पंडित अजय चक्रवर्ती गायन की प्रस्तुति देते हुए। फोटो एएच जैदी

-ए एच जैदी-

ah zaidi
एएच जैदी

(नेचर एवं ट्यूरिज्म प्रमोटर)
कोटा। कोटा राजघराने के पूर्व महाराव बृजराज सिंह की स्मृति में प्रथम शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन किया गया।
कोटा गढ पैलेस में आयोजित इस संगीत संध्या में पद्म भूषण समेत अनेकों सम्मानों से सम्मानित ख्यातनाम भारतीय शास्त्रीय संगीत गायक पंडित अजय चक्रवर्ती ने अपनी प्रस्तुतियों से रसिक जनों को विभोर कर दिया।

darsahak

इस अवसर पर सैंकडों की संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद थे। संगीत संध्या में पूर्व राजपरिवार के सदस्यों के अलावा गणमान्य नागरिक म्यूज़ियम के ट्रस्टी, प्रशासनिक अधिकारी व संगीत प्रेमी उपस्थित रहे। इस अवसर पर राव माधोसिंह म्यूज़ियम पर बेहतरीन विद्युत सज़्ज़ा की हुई थी। संगीत संध्या का आयोजन राव माधोसिंह म्यूजियम एवं कोटा के पूर्व राजघराने के महाराव इज्यराज सिंह की ओर से किया गया था।

city palace

उल्लेखनीय है कि दिवंगत पूर्व महाराव बृजराज सिंह कला और कलाकारों को प्रोत्साहन देने में अग्रणी थे। उन्होंने स्थानीय संगीतकारों, लोक कलाकारों और विशेष कर कोटा चित्रकला के प्रोत्साहन में प्रमुख योगदान किया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments