नीट-2024 काउंसलिंग: एमसीसी ने जारी किया स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड शेड्युल

कोटा. नीट काउंसलिंग के तहत एमसीसी ने आल इंडिया काउंसलिंग के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड का शेड्युल शनिवार को जारी कर दिया। इसके साथ ही स्टेट काउंसलिंग की भी काउंसलिंग राउंड की समय सीमा घोषित कर दी। शनिवार दोपहर को ऑफिसियल वेबसाइट पर स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड का शेड्युल जारी कर दिया है साथ ही मे स्टेट काउंसलिंग अथॉरिटी के लिए भी इसी प्रकार से काउंसलिंग राउंड की समय सीमा घोषित कर दी है।
एलन एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि एमसीसी तथा स्टेट काउंसलिंग के स्ट्रे वेकन्सी राउंड पूर्ण होने के पश्चात भी कई मेडिकल डेंटल तथा नर्सिंग कॉलेजों मे सीटें रिक्त रह गई थी। इन्ही सीट्स को भरने के लिए उपरोक्त स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग करवाया जा रहा है। सभी स्टेट काउंसलिंग अथॉरिटी को भी उपरोक्त काउंसलिंग प्रोसेस 25 से 29 नवंबर के मध्य पूर्ण करने तथा अलॉटेड कॉलेज को 5 दिसंबर तक जॉइनिंग के लिए निर्देशित किया गया है।
——
स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड का शे᠎̮ड्‌यू्‌ल
फीस पेमेंट – 20 से 21 नवंबर के मध्य
चॉइस फिलिंग – 20 से 22 नवंबर के मध्य
चॉइस लॉकिंग – 22 नवंबर 2024 सुबह 8ः00 तक
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट – 23 नवंबर 2024
अलॉटेड कॉलेज रिपोर्टिंग – 25 से 30 नवंबर के मध्य

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments