बंसल प्रीमियर लीग का आगाज

whatsapp image 2024 11 16 at 17.33.20

-पहले दिन खेले गए 3 मैच

कोटा. बंसल पब्लिक स्कूल, कोटा एवं मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में बंसल पब्लिक स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर बंसल प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकैडमी के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में लीग मैच दूधिया रोशनी में 15-15 ओवर के खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का पहला मैच बंसल रॉयल्स बनाम बंसल टाइटंस के बीच खेला गया। मैच में बंसल रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिविक गर्ग के 37 रन, भुवन गर्ग के 28 रन और हविश मालव के 21 रन की सहायता से 173 रन बनाए तथा टाइटंस की ओर से सात्विक झा ने तीन विकेट, वरण्य तथा आराध्य व्यास ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस टीम 152 रन बना सकी जिसमें विवान ने 28 रन और आराध्य व्यास ने 23 रन बनाए तथा रॉयल्स की ओर से दिविक गर्ग ने दो विकेट, हरीश मालव, तक्ष जैन और भुवन गर्ग ने एक-एक विकेट लिया। रॉयल्स टीम ने यह मुकाबला 21 रनों से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच दिविक गर्ग रहे। दूसरे मैच में बंसल रॉयल चैलेंजर का मुकाबला बंसल सुपर किंग्स से हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर टीम ने 209 रनों का विशाल स्कोर बनाया। बल्लेबाजी करते हुए मोहित मेहता ने 55 रन, तन्मय ने 27 रन, मोहम्मद जैद ने 22 रन बनाए तथा सुपर किंग्स टीम की ओर से विवान सोमानी ने दो विकेट, सूर्यांश तथा निशांत ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर किंग्स टीम 197 रन बनाकर लक्ष्य से 12 रन दूर रह गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विवान सोमानी ने 51 रन और लक्ष्यवर्धन ने 31 रन बनाए तथा रॉयल चैलेंजर टीम की ओर से अद्वैत, आनंद राज और मोहित मेहता ने एक-एक विकेट लिया। इस मैच में मोहित मेहता प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे। सब जूनियर आयु वर्ग का मैच बंसल रॉयल्स बनाम बंसल नाइट राइडर के मध्य खेला गया जिसमें रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुनाल सुमन के 16 रन, सम्राट व दीपक के 12-12 रन की सहायता से 125 रन बनाए तथा नाइट राइडर की ओर से निवान ने तीन विकेट, तनुष, निलेश ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में नाइट राइडर टीम ने 126 रन बनाकर मैच जीत लिया जिसमें निवान ने 30 रन, दिव्यांश ने 27 रन बनाए तथा रॉयल्स की ओर से सम्राट ने दो विकेट, वियान और कुणाल ने एक-एक विकेट लिया। इस मैच में निवान द्विवेदी मैन ऑफ द मैच रहे। अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि मैचों के दौरान मुख्य अतिथि अनुराग रहे तथा प्रशांत त्यागी, दीपक भाटिया, भावेश भट्ट, पार्थ शर्मा, कार्तिक अपूर्वा सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments