
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। फसल बीमा योजना के तहत जिन किसानों ने खरीफ के अन्तर्गत फसल बीमा करा रखा है, वह किसान 72 घंटे के अन्दर जिले की संसूचित बीमा कम्पनी बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लि. के टोल फ्री नम्बर 18002095959 पर व कम्पनी के फार्ममित्र ऐप के माध्यम से भी खराबे की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
उप निदेशक (कृषि) खेमराज शर्मा ने बताया कि जिले में दो दिवस से वर्षा का दौर निरन्तर जारी है, जिसके कारण खेत में फसल प्रभावित होने की संभावना हैं। उन्होंने बताया कि जिन किसानों द्वारा खरीफ के अन्तर्गत फसल बीमा करा रखा है, वह किसान 72 घंटे के अन्दर जिले की संसूचित बीमा कम्पनी बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लि. के टोल फ्री नम्बर 18002095959 पर व कम्पनी के फार्ममित्र ऐप के माध्यम से भी खराबे की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज करने के 72 घण्टे में किसान द्वारा पूर्ण सूचना उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो सात दिवस में पूर्ण सूचना निर्धारित प्रपत्र में सम्बन्धित बीमा कम्पनी को आवष्यक रूप से उपलब्ध करानी होगी। इस हेतु उपयोग में लिये जाने वाले प्रारूप का निर्धारित प्रपत्र जिले की संसूचित बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों जिला एवं ब्लॉक, कृषि विभाग के कार्मिकों जिला एवं ब्लॉक एवं सम्बन्धित बैंक में उपलब्ध कराया गया है।

















