
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के 29 सितम्बर से एक अक्टूबर तक आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिसमें विभागवार तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाकर भव्यता के साथ खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित करने के निर्णय किया गया। श्री बुनकर ने कहा कि ग्रामीण अेलम्पिक खेलों में ग्राम स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर के आयोजन में जिले में खिलाडियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था। जिला स्तर पर सभी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाडियों का आवश्यक सुविधाओं की गुणवत्तापूर्ण तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खेल गतिविधियों में ब्लॉक स्तर से विजेता टीम के खिलाडियों को आवागमन से लेकर प्रतियोगिता में भाग लेने के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं रहे। उन्होंने खिलाडियों को भोजन आदि की गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
स्थानीय लोक कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम
कलक्टर ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के शुभारम्भ के समय स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जावे तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय लोक कलाकारों के माध्यम से प्रस्तुत किये जाये। उन्होंने खेल प्रतियोगिताओं में आम नागरिकों को भी दर्शक के रूप में आमंत्रित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्पूर्ण आयोजन के दौरान राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने एवं सभी विभागों के सहयोग से प्रदर्शित करवाने के निर्देश दिये।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ममता तिवारी ने कहा कि सभी खेल प्रतियोगिताओं के लिए अलग-अलग शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति कर जिम्मेदारी तय करें। उन्होंने विजेता-उपविजेता खिलाडियों को दिये जाने वाले पुरस्कार एवं खेल सामग्री को जिला स्तर के आयोजन के अनुसार बनवाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि 29 सितम्बर से एक अक्टूबर तक महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम एवं जेके पवेलियन में खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित की जायेगी केवल हॉकी का मैच पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय आयोजन में 560 खिलाडी भाग लेंगे, जिनमें से 224 खिलाड़ी विजेता-उपविजेता बनेंगे। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हजारीलाल शिवहरे, जिला खेल अधिकारी अजीज पठान, एमडी सीसीबी बलविन्दरसिंह गिल, जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) प्रदीप चौधरी, विकास अधिकारी लाडपुरा लखन सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
6 खेलों की प्रतियोगिताऐं आयोजित होगी
जिला स्तरीय आयोजन में कुल 6 खेलों की प्रतियोगिताऐं आयोजित होगी। जिसमें पुरूर्ष वर्ग की टीम में कब्बडी की प्रतियोगिता में दीगोद, करवाड़, खंजूरी, खेडली चेचट एवं ताथेड की टीम भाग लेगी। वॉलीबॉल में रंगपुर, झालरी, मोडक गांव, बडौद की टीम भाग लेगी। टेनिस बॉल क्रिकेट में मडावरा, पीपल्दाकलां, विनोदखुर्द, गोदल्याहेडी एवं सुकेत की टीम हिस्सा लेगी। हॉकी में खेडली चेचट, अलनिया, खातौली एवं चौमामालियान की टीम भाग लेगी। शूटिंग बॉल में बूढादीत, खातौली, देवली, अरण्डखेडा एवं सुकेत की टीम भाग लेगी। महिला वर्ग में कब्बडी की प्रतियोगिता में बनेठिया, लुहावद, कनवास, मवासा एवं हाथियाखेडी की टीम भाग लेगी। वॉलीबॉल में बडौदियाकलां, जाखोड़ा, रनोदिया की टीमों के बीच में मुकाबला होगा। टेनिस बॉल क्रिकेट में तलाव, बोराबास की टीम के मध्य मुकाबला होगा। हॉकी में धरवानवद, किशनपुरा तकिया, गेंता की टीम भाग लेगी। खो-खो के खेल प्रतियोगिता में बुधखान, कसार, धूलेट, खातौली एवं चौमामालियान के मध्य मुकाबला खेला जायेगा।