बाढ़ पीड़ितों को अभी तक नहीं मिला मुआवजा

-अखिल भारतीय किसान सभा ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन

कोटा/ दीगोद। अखिल भारतीय किसान सभा तहसील दीगोद के तत्वावधान में  किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील दीगोद मुख्यालय पर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
अखिल भारतीय किसान सभा तहसील दीगोद प्रभारी चतुर्भुज पहाड़िया ने बताया कि 2022 में राज्य सरकार की ओर से खरीफ फसल खराबे की आदान अनुदान योजना के तहत समस्त बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजे का भुगतान करने का आदेश दिया गया था। लेकिन अभी तक काफी किसानों किसान मुआवजे के भुगतान से वंचित हैं। बाढ़ से जिन परिवारों के घर उजड़ गए, उनको अभी तक मुआवजे का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे वह लोग खुले आसमान के नीचे किराए के कमरों में बसर करने को मजबूर हैं। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में भी कंपनियों द्वारा भारी धांधली की जा रही है। किसानों को नष्ट फसलों का बीमा क्लेम नहीं मिला है। किसान सभा ने बीमा कंपनी से फसल खराबे का भुगतान करवाने की मांग की है। पहाड़िया ने बताया कि चूरु जिले के किसानों द्वारा विगत लंबे समय से फसल बीमा क्लेम व एमएसपी कानून के तहत स्वामि नाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग की जा रही है, हम उसका समर्थन करते हैं। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से नरेगा में मजदूरों को 200 दिन काम व 600 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मीडिया प्रभारी तालीम हुसैन, तहसील दीगोद प्रभारी चतुर्भुज पहाड़िया, उप अध्यक्ष जवाहर लाल मीणा, महावीर मीणा, कन्हैया लाल सुमन, शिवजी भील, महावीर गौड, उप अध्यक्ष व्यायाम मीणा, संगठन मंत्री दिनेश यादव, भंवरलाल यादव, प्रेम शंकर गोचर, महेन्द्र, देवेन्द्र गुर्जर, कुलदीप गोचर, पहलाज मीणा, छोटूराम मीणा, कन्हैयालाल मीणा बालापुरा, दानमल, महेंद्रपाल मंडावरी‌ शामिल रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments