त्रिवेणी आवास वेलफेयर सोसायटी में नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन

triveni

कोटा। बजरंग नगर स्थित त्रिवेणी आवास कॉलोनी वेलफेयर सोसायटी द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ताल चिड़ी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और पूजा अर्चना के साथ हुई। मुख्य अतिथि विवेक राजवंशी नेता प्रति पक्ष नगर निगम कोटा दक्षिण ने कहा कि हमें कार्य करने में विश्वास करना चाहिये, चाटुकारिता में मैं कतई भी विश्वास नहीं करता। मेहनत करें ,प्रयास करें ,सफ़लता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि शहर में गंदगी फैलाने के जिम्मेदार भी हम हैं। ये जो गन्दगी और कचरा है वो आप और हम डालते हैं अतः गन्दगी ना हो उसकी शुरुआत हमें अपने घर से करनी चाहिए वर्ना गन्दगी के दोषी भी हम हैं,गन्दगी फैलाने वालो के साथ हमें सख्ती से पेश आना पड़ेगा। ऐसा नहीं हो सकता कि गन्दगी फैलाने वाले गंदगी फैलाते रहें और और हम और आप साफ करते ही रहें, हमें अपने आप में सुधार लाना होगा।
सोसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तालचिड़ी ने कहा कि विवेक राजवंशी से हमने जितनी आशा कि उससे अधिक ही हमारी सहायता की और कॉलोनी के वास्ते अनेकानेक कार्य किये। फिर भी अभी कॉलोनी में अभी कुछ मूलभूत समस्याएं जैसे जर्जर नालियों और सड़कों की है। सीवरेज लाइने शुरू नहीं हुई है, जबकि आसपास की कॉलोनियों की सीवरेज शुरू हो गई है। सीवरेज लाइने खोदने से सडकें और नालियां टूट गई है जिनकी मरम्मत नहीं होने और सीवरेज लाइनों का पानी ओवरफ्लो होने से गंदगी और कीचड़ से सड़कें अटी पड़ी रहती हैं। लोंगो का आना जाना दूभर हो जाता है। यहां तक कि कुछ घरों में तो शादी ब्याह हेतु रिश्ते नहीं जुड़ पाते हैं। कोटड़ी से लेकर देवली अरब तक गये नाले को पक्का और ढकान न होने से बरसातों में बस्तियों में पानी और कीचड़ आ जाता है। साथ ही कभी कभार तो पानी के साथ ही साथ मगरमच्छ भी आ जाते हैं। उक्त नाले को पक्का और दुरुस्त करवाया जाना नितांत आवश्यक है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं वार्ड पार्षद विजय लक्ष्मी प्रजापति ने इन सभी समस्याओं के निस्तारण के प्रति फिलहाल बजट को आड़े आने का हवाला दिया।
कार्यक्रम में कॉलोनी वासियों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विशेषकर बच्चों द्वारा नृत्य , गायन और सामुहिक डांस का प्रदर्शन कर भरपूर आनंद उठाया। सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु पारितोषिक वितरण किया गया। वहीं युवाओं द्वारा भी सदाबहार गीतों के माध्यम से बहुत सुन्दर प्रस्तुतियाँ दी गई।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments