
-रामबाबू मालव-
(पूर्व महासचिव, अभिभाषक परिषद,कोटा)
कोटा। अभिभाषक परिषद,कोटा के महासचिव गोपाल चौबे ने बताया कि केन्द्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू के द्वारा उदयपुर में वर्चुअल हाई कोर्ट बैंच शुरू करवाने के बयान पर परिषद के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय कानून मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नाम ज्ञापन कोटा कलेक्टर को दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि बैंच की स्थापना कोटा में किये जाने की मांग को लेकर कोटा का अधिवक्ता समुदाय पिछले 22 वर्षो से आंदोलनरत है। राजस्थान हाईकोर्ट,जयपुर खण्डपीठ में सर्वाधिक मुकदमें कोटा संभाग से हैं तथा कोटा संभाग की दूरी ज्यादा है और सहरिया आदिवासी तथा कई अन्य पिछडे वर्ग के व्यक्ति निवास करते हैं।
कोटा में शीघ्र हाईकोर्ट बैंच की स्थापना हो इसके लिये अभिभाषक परिषद कोटा केन्द्रीय कानून मंत्री से वार्ता कर कोटा संभाग में सस्ता,सरल,सुलभ न्याय उपलब्ध हो इस बात को रखा जायेगा। हाईकोर्ट की बैंच की शीघ्र स्थापना कोटा में हो और वर्चुअल बैंच सेन्टर की स्थापना कोटा में हो ताकि संभाग में सभी को सस्ता,सुलभ न्याय उपलब्ध हो सके।
जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष प्रमोद शर्मा,उपाध्यक्ष कन्हैया लाल शाक्यवाल,अर्थ सचिव अनिल शर्मा,पुस्तकालय सचिव महिपाल सिंह चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता हनीफ मोहम्मद अन्नू, पूर्व अध्यक्ष रघुनंदन गौतम,पूर्व महासचिव रामबाबू मालव,इमरान पठान,हेमराज शर्मा,महेन्द्र सिॆह निर्भय,पुरूषोतम आदि अधिवक्ता सम्मिलित रहे।