
-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा। सांगोद में महिला एव बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुपोषण दिवस मनाया गया जिसके तहत केन्द्रो के अंदर रंगोली सजाकर नवप्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया। वही छोटे बच्चों को अन्नप्रासन करवाया गया। इस दौरान गांव की महिलाओ ने भी कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार माह में दो बार सामुदायिक कार्यक्रम किये जाते है जिसमे माह के प्रथम गुरुवार को गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व जन स्वास्थ्य सन्देश मनाया जाता है जबकि तृतीय गुरुवार को अन्नप्रासन दिवस व प्रवेश उत्सव मनाया जाता है।
जन शिक्षण संस्थान के असिस्टेंट कोर्स का समापन
जन शिक्षण संस्थान के असिस्टेंट हैंड एंब्रॉयडरी कोर्स का समापन गुरुवार को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि नगर पालिका पार्षद रानी पिपलिया रही। प्रतियोगिता में 20 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि पार्षद रानी पीलिया ने कहा सभी परीक्षार्थी इस हुनर से अपने परिवार जनों और अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी अच्छे ढंग से कर सकती हैं। कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के फील्ड सुपरवाइजर शंकर लाल गोस्वामी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में अनुदेशक लक्ष्मी नामा और परीक्षक रेखा आजाद की उपस्थिति में परीक्षा का आयोजन हुआ।