
-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा में ऑटो यूनियन संभागीय अध्यक्ष अनीस राईन ने बताया कि महावीर नगर निवासी यश जयसवाल तीन दिन पहले जनशताब्दी एक्सप्रेस से कोटा रेलवे स्टेशन पर उतरे थे। उन्होंने स्टेशन से महावीर नगर के लिए सीएनजी ऑटो रिक्शा किया घर पर उतरते समय वह अपना एक बैग इस ऑटो रिक्शा की पीछे डिग्गी में भूल गए। ऑटो रिक्शा ड्राइवर इन्हें छोड़ कर वापिस चला गया। ड्राइवर को जब दूसरी सवारी के द्वारा बेग के बारे में पता लगा तो ड्राइवर समीर ने तुरंत यूनियन अध्यक्ष भूपेन्द्र सक्सेना से संपर्क किया। सक्सेना ने स्टेशन अध्यक्ष इरशाद अली को बेग के बारे में जानकारी दी। जब बेग मालिक यश जयसवाल अपना बैग ढूंढते ढूंढते वापस स्टेशन पहुंचे तो इरशाद अली ने ड्राइवर समीर उर्फ चांद भाई के हाथों से यश जी को बेग संभला दिया और ड्राइवर समीर को यूनियन की तरफ से माला पहना कर सम्मानित किया।