
-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा। इंकलाब जिंदाबाद, वंदे मातरम के नारे, हाथों में तिरंगा और जोश के साथ कदम से कद मिलाकर बढ़ते युवा, कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार शाम को कोटा शहर की सड़कों पर नजर आया। मौका था भगत सिंह की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित संकल्प मार्च का। भगत सिंह की जयंती पर बुधवार शाम को संकल्प मार्च का आयोजन किया गया। करीब 7 हजार से ज्यादा लोग इस संकल्प मार्च में शामिल हुए। घटोत्कच सर्किल से संकल्प मार्च शुरू हुआ जो कि तलवंडी चौराहे पर संपन्न हुआ। मार्च में शामिल युवा भगत सिंह प्रिंटेड टीशर्ट और हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति की भावना में उत्साह से लबरेज नजर आ रहे थे। जैसे-जैसे मार्च आगे बढ़ने लगा देशभक्ति नारों से नया कोटा क्षेत्र गुंजायमान होने लगा।

आयोजक प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राखी गौतम और कांग्रेस नेता विद्या शंकर गौतम ने बताया कि संकल्प मार्च में बड़ी संख्या में युवा, कॉलेज स्कूल स्टूडेंट, कोचिंग स्टूडेंट, शहर के व्यापारी और आमजन ने भाग लिया। संकल्प मार्च में इंडियन आईडल फेम नचिकेत लेले भी हाथों में तिरंगा लेकर भगत सिंह जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए। बुधवार की शाम को संकल मार्च का नजारा बिल्कुल ऐसा हो गया कि जैसे भगत सिंह के पीछे आजादी के दीवानों की टोलियां चल रही हो। मार्च में शामिल लोग डीजे पर देशभक्ति गानों पर नाचते जोश के साथ बढ़ते जा रहे थे। आयोजक राखी गौतम ने कहा कि इस संकल्प मार्च के पीछे का आयोजन लोगों तक भगत सिंह के विचारों को पहुंचाना था खासकर युवाओं में जो कि देश का भविष्य है। भगत सिंह के विचार और उनके संकल्पों को अपने मन में धारण कर किस तरह देश हित में काम कर सकते हैं देश को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं यह संदेश देने के लिए संकल्प मार्च निकाला गया और युवाओं ने इस में जुड़ कर यह साबित कर दिया कि देश के हर बच्चे के अंदर भगत सिंह है। भगत सिंह ने कहा था मैं रहूं या ना रहूं मेरे विचार हमेशा रहेंगे। इससे पहले घटोत्कच चौराहे पर मार्च शुरू होने से पहले स्टेज पर मेयर कोटा दक्षिण राजीव अग्रवाल, खादी बोर्ड के अध्यक्ष पंकज मेहता, पार्षद, सिख समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे जिनका स्वागत किया गया।

देशभक्ति गीतों ने बढ़ाया जोश-
तलवंडी सर्किल पर मार्च के समापन पर नचिकेत लेले ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी। भगत सिंह का गेटअप बना कर आए नचिकेत ने मेरा रंग दे बसंती चोला गाया तो लोगों का उत्साह दौगुना हो गया। इसके बाद उन्होंने संदेशे आते हैं, मां तुझे सलाम, सुनो गौर से दुनिया वालो सरीखे देशभक्ति गानों की प्रस्तुति दी। इस दौरान नचिकेत ने कहा कि भगत सिंह का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणादायक है उनके विचार देश की तकदीर और तस्वीर बदल सकते हैं। कम उम्र में ही जो युवा अपने देश के लिए बलिदान हो जाए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो, उसके विचार, उनका जाज्बा हमेशा प्रेरणा देता है।

















