
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा के पुलिस अधीक्षक (शहर) केसर सिंह शेखावत ने आज एक आदेश जारी कर के नयापुरा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह और एक अन्य पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भूपेंद्र सिंह के स्थान पर अब रामकिशन वर्मा को नयापुरा थाना प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि कोटा के नयापुरा थाने में कल रात को एक युवक राधेश्याम मीणा (40) ने अपने शरीर पर आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया था जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया था। झुलसे
राधेश्याम मीणा को पहले कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे जयपुर रैफर किया गया है। अब उसका जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
बताया जाता है कि युवक राधेश्याम मीणा ने अपने वार्ड के कांग्रेसी पार्षद हरिओम सुमन के खिलाफ उसके साथ मारपीट करने का एक मुकदमा दर्ज करवाया था लेकिन नयापुरा थाना पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही थी जबकि वह लगातार पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करने का अनुरोध कर रहा था।
इसी बात को लेकर कल राधेश्याम मीणा नयापुरा थाना पहुंचा और उसने अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कने के बाद आग लगा ली। बाद में थाने में मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने उस पर कंबल और अन्य कपड़े डालकर आग को बुझाया और उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आज नयापुरा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह को पुलिस लाइन में हाजिरी देने के आदेश जारी किए।

















