jan sunvai
जनसुनवाई करते जिला कलक्टर ओपी बुनकर

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। कोटा जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में आयोजित की गई जिसमें 174 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से 54 परिवादियों को मौके पर राहत प्रदान कर समस्याओं का निराकरण किया गया। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला कलक्टर ने कहा कि जनसुनवाई एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त होने वाले परिवादों एवं समस्याओं का निराकरण जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है। उन्होंने सभी अधिकारियों को जन समस्याओं का संवेदनशीलता से निराकरण कर योजनाओं में पात्र नागरिकों को मौके पर लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों को हिदायत दी कि आम नागरिकों को समस्या निराकरण के लिए बार-बार कार्यालयों अथवा जनसुनवाई के समय चक्कर नहीं लगाना पड़े। अधिकारी पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ देते हुए समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण करें। ऐसे प्रकरण जिनमें स्थानीय स्तर पर अथवा योजना की पात्रता नहीं होने पर निराकरण किया जाना सम्भव नहीं हो, संबंधित व्यक्ति को जानकारी से अवगत कराएं ताकि वे कार्यालयों में अनावश्यक चक्कर नहीं लगाएं।

कोटा में जनसुनवाई का दृश्य

174 परिवाद दर्ज

जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 174 परिवाद दर्ज हुए जिनमें जिला कलक्टर ने व्यक्तिशः रूबरू होकर परिवादियों से समस्याओं की विस्तृत जानकारी ली। संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर 54 परिवादियों को मौके पर राहत देते हुए समस्याओं का निराकरण करवाया गया। जनसुनवाई में अधिकतर प्रकरण नगरीय क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं, अतिक्रमण, भवन निर्माण स्वीकृति, आवासीय पट्टों संबंधी प्रकरण प्राप्त हुए जिनका नगर विकास न्यास एवं नगर निगम के अधिकारियों से फीडबैक लेकर समय निर्धारित करते हुए समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित परिवादों में उन्होंने वीसी के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों से जुड़कर समस्या निराकरण के लिए की गई कार्यवाही की जानकारी ली। कनवास तहसील क्षेत्र में खलियानों की जमीन पर अवैध बेचान व अतिक्रमण की शिकायत के मामलें में उन्होंने ऐसे प्रकरणों में सात दिवस में चिन्हित कर अतिक्रमणियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। दीगोद तहसील के काश्तकार रामचन्द्र, जमना शंकर को खातेदारी अधिकार के लम्बित मामले में दस्तावेजों की पूर्ति कराकर सात दिवस में समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गढ़ेपान निवासी किसान श्रवण को भूमि आवंटन के दस्तावेजों की जांच कर पात्रता के आधार पर खातेदारी अधिकार देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में आम रास्तों व आवासीय क्षेत्रों के अतिक्रमणों को प्राथमिकता से हटाने की बात कही।

समस्या का स्थाई निराकरण करने के निर्देश

जिला कलक्टर ने कैथून रोड़ स्थित शिव सागर कॉलोनी के निवासियों द्वारा नाले पर हो रहे अतिक्रमण हटाने के मामले में मौके पर न्यास अधिकारियों को भेजकर जांच कराई तथा 15 दिवस में समस्या का स्थाई निराकरण करने के निर्देश दिए। छात्र गर्वित गुप्ता की टीसी निजी विद्यालय द्वारा नहीं देने के मामले में उन्होंने जांच के आधार पर विद्यालय के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने रंगबाड़ी योजना में प्रताप पार्क में विद्युत ट्रांसफार्मर को जाली लगाकर सुरक्षात्मक रूप से व्यवस्था करने के निर्देश दिए। नगर निगम दक्षिण के केशवपुरा सेक्टर 4 के निवासियों को पट्टा वितरण में पात्रता के आधार पर आवेदन तैयार कर पट्टे वितरित करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में लम्बे समय से लम्बित चले आ रहे प्रकरणों की सम्पूर्ण पत्रावालियां विभागों से मंगवाई जाकर समय निर्धारित करते हुए समस्या निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, शहर बृजमोहन बैरवा, उप सचिव यूआईटी चन्दन दुबे, नगर निगम के उपायुक्तगण सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments