कोटा में एकता दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम आयोजित

uniti

-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। राजस्थान में कोटा में सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें यूनिटी रन का आयोजन भी शामिल है।
आजाद भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस पर सोमवार को विभिन्न गतिविधियां होगी जिसके लिये अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि जिले भर में कल प्रातः 7 से 8 बजे तक यूनिटी रन का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर किशोर सागर तालाब बारादरी से सेवन वंडर्स तक एकता दौड़ का आयोजन होगा। इसके पश्चात पूर्वान्ह 11 बजे सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई जाएगी। केंद्रीय कारागृह में राष्ट्रीय एकता पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी दिन सायं 4.30 बजे शहीद स्मारक पर आरएसी, होमगार्ड दलों द्वारा पुलिस बैंड के साथ मार्च पास्ट किया जाएगा।
पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस पर कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म एक के वीआईपी गेट से प्रातः 8 बजे रन फॉर यूनिटी एवं साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में सुबह 11 बजे अधिकारियों एवं अधीनस्थ कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई जायेगी ।
इसके अतिरिक्त इस दिन को पूर्ण उत्साह उमंग के साथ मनाने के लिए कोटा सहित सवाई माधोपुर,भरतपुर एवं बारां स्टेशनों पर भौतिक व डिजिटल प्रदर्शनी का अनवारण स्वतंत्रता सेनानी एवं वरिष्ठ नागरिको के माध्यम से किया जायेगा।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments