कोटा में ट्रेन की चपेट में आने से 3 युवकों की मौत

-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। राजस्थान के कोटा में गुरूवार तड़के यात्री गाड़ी की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि यह तीन युवक लोहे की चोरी की नीयत से रेलवे ट्रैक पर पहुंचे थे जहां कोहरे की वजह से ट्रेन की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरूवार तड़के कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र के बोरखेड़ा इलाके में रेलवे ओवर ब्रिज के पास तीन युवकों के शव पड़े होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि गुरूवार तड़के करीब 4 बजे मुंबई से नई दिल्ली की ओर जा रही यात्री गाड़ी राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से इन तीनों युवकों की मौत हुई है।
सूत्रों ने बताया है कि जिस स्थान पर तीनों युवकों के शव पड़े हैं, उसके आसपास लोहे के सरिए और लोहे की अन्य वस्तुएं बिखरी पड़ी थी, जिसके आधार पर पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि तीनों युवक संभवत लोहे की चोरी की नीयत से रेलवे ट्रैक पर पहुंचे थे और इसी दौरान यात्री गाड़ी आ गई जिसे वे गहरे कोहरे के कारण देख नहीं पाए और उसकी चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
तीनों में से एक ही पहचान कोटा जिले के सुल्तानपुर निवासी जगदीश मीणा के रूप में हुई है जिसका लोहा चोरी का पुराना अपराधिक रिकार्ड भी रहा है। शेष दो मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस उनकी शिनाख्तगी का प्रयास कर रही है। तीनों मृतकों के शवों को कोटा के एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
इस बीच सूचना दिए जाने के बाद जिले के सुल्तानपुर से मृतक जगदीश मीणा का भाई मुकेश मीणा कोटा पहुंच गया है और उसने पुलिस को बताया है कि मृतक कोटा में ही रहता था और क्या काम करता था, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन वह शराब पीने का आदी था और कभी-कभार ही अपने पैतृक कस्बे सुल्तानपुर आता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments