ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील माथुर की लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात

whatsapp image 2025 03 19 at 18.11.39

– होली मिलन समारोह के लिए किया आमंत्रित, बिरला ने दी स्वीकृति
कोटा. ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील माथुर एवं कार्यालय मंत्री हंसपाल यादव ने दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। दोनों पत्रकारों ने ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब की ओर से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को कोटा में आयोजित होली मिलन समारोह के लिए आमंत्रित किया, जिसे लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कार्यक्रम की स्वीकृति प्रदान की। दोनों पत्रकारों ने कोटा जिले के पत्रकारों एवं राजस्थान के पत्रकारों के लिए सार्थक मुद्दों पर उनसे चर्चा की। इसके साथ ही पत्रकारों के लिए पूर्ववर्ती सरकार में यूआईटी (वर्तमान में केडीए) द्वारा पत्रकारों के लिए चन्द्रेसल आवासीय योजना को लेकर भी बात की और जल्द ही पत्रकारों को भूखंड उपलब्ध कराए जाने की मांग की। बिरला ने आश्वस्थ किया कि राज्य सरकार के स्वायत शासन मंत्री एवं मुख्यमंत्री से इस मामले में वार्ता कर जल्दी पत्रकारों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील माथुर ने बताया कि ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के द्वारा कोटा में होली स्नेह मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें हाड़ौती के सभी विधायक, सांसद एवं कांग्रेस-बीजेपी के पदाधिकारी के साथ कई वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कोटा ग्रेटर प्रेस क्लब के सभी सदस्य ने तैयारी शुरू कर दी हैं। इस दौरान होली मिलन समारोह में समाजिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं के भामाशाहों एवं पत्रकारों का भी सम्मान किया जाएगा। ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के महासचिव अनिल भारद्वाज ने बताया कि ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के संरक्षक मंडल एवं कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया जिसमें 1 से 10 अप्रेल 2025 तक सदस्यों का नवीनिकरण करने का निर्णय लिया गया, साथ ही एक व्यक्ति एक क्लब का सदस्य रहे इस पर भी विचार रखा। इस अवसर पर संरक्षक प्रद्युम्न शर्मा, पवन आहुजा, केएल जैन, उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा, संयुक्त सचिव चन्द्र प्रकाश शर्मा चंदू, कोषाध्यक्ष बद्री प्रसाद गौतम, कार्यालय मंत्री हंसपाल यादव, कार्यकारिणी सदस्य दिनेश कश्यप, शाकिर अली मौजूद रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments